आप के पास सीमित अधिकार है ।
ई-पेपर पढ़ना जारी रखने और सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए

सम्पूर्ण ई पेपर पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
सरस्वती पूजनोत्सवबीएचयू के स्थापना स्थल पर समारोह व सरस्वती पूजन सुबह 7 बजे। ’बीएचयू स्थित कुंदन देवी सेनेटरी हॉस्टल में पूजन सुबह 7.30 बजे। ’बीएचयू स्थित त्रिवेणी संकुल में सरस्वती पूजा सुबह 8 बजे। ’बीएचयू स्थित इंटरनेशनल हाउस कांपलेक्स में सरस्वती पूजा सुबह 8 बजे। ’बीएचयू के कामकाजी महिला हास्टल में सरस्वती पूजा सुबह 8.30 बजे। ऋतुराज महोत्सवसंत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी में ऋतुराज महोत्सव सुबह 11 बजे।जयंतीपहड़िया स्थित सुहेलदेव सेना कार्यालय पर महाराजा सुहेलदेव की जयंती समारोह दोपहर 12 बजे।सद्भावना यात्रसंस्कृत विवि से भाकपा की ओर से सद्भावना यात्र दोपहर 12 बजे।लांचिंगसिगरा स्थित बृजलेक्स मोटर्स प्रा.लि. में नई प्रीमियम हैचबैक -ऑल्ट्रोज की लांचिंग दोपहर 12 बजे। शुभारंभमहेशपुर में रूबी इंजीनियरिंग वर्क्‍स का शुभारंभ दोपहर 2 बजे।समापनदुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग बीएचयू में प्रशिक्षण का समापन दोपहर 2.30 बजे।सम्मलेनबीएचयू कला संकाय के प्रेमचंद सभागार में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन दोपहर 2.30 बजे कवि गोष्ठीदुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में सरस्वती पूजा पर काव्य गोष्ठी व संगीत संध्या दोपहर 3 बजे।सम्मान समारोह सारनाथ स्थित मधुबन में साहित्योत्सव, कवि सम्मान समारोह अपरान्ह 3 बजे।वार्षिकोत्सवपहड़िया स्थित दिव्यांश इंटरनेशल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव शाम 4 बजे।

Feedback Form

x
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK