आप के पास सीमित अधिकार है ।
ई-पेपर पढ़ना जारी रखने और सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए

आज मिलेगी तेजस, लखनऊ से जल्द चलाने की तैयारी

  • November 30, 2018

निशांत यादव ’ लखनऊ

सेमी हाईस्पीड एसी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस जल्द ही लखनऊ से आनंद विहार के बीच दौड़ेगी। बिना इंजन वाली ट्रेन 18 बनाने वाले इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई ने दो एग्जीक्यूटिव और 18 एसी चेयरकार सहित 23 बोगियों वाली तेजस एक्सप्रेस को तैयार कर लिया है। यह तेजस एक्सप्रेस मुंबई-गोवा तेजस एक्सप्रेस से भी अधिक आधुनिक होगी। शुक्रवार को तेजस एक्सप्रेस के नए रैक का चेन्नई स्थित फैक्ट्री में उद्घाटन होगा। जल्द ही यह रैक दिल्ली मुख्यालय भेजा जाएगा। लखनऊ से आनंद विहार के बीच 13 और चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस को 10 बोगियों के साथ दौड़ाने की तैयारी है।

तेजस एक्सप्रेस के नए रैक का आवंटन रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे जोन को कर दिया है। उत्तर रेलवे जोन ने लखनऊ आनंद विहार और चंडीगढ़-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल भी तय कर दिया है। लखनऊ-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस को 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलाया जाएगा। यह अधिकतम गति भी कानपुर से आनंद विहार रेलखंड पर मिलेगी। रेलवे ने पिछले साल तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल भी आवंटित कर दिया था। ट्रेन नंबर 12585 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (गुरुवार छोड़कर) सुबह 6:50 बजे चलकर सुबह 8:05 बजे कानपुर रुककर दोपहर 1:35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। जबकि, 12586 भी गुरुवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन आनंद विहार से दोपहर 3:50 बजे चलकर रात 8:35 बजे कानपुर और रात 10:05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। शताब्दी एक्सप्रेस की तरह एसी चेयरकार में 78 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 56 सीटें होंगी।

किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलेगी ट्रेन

बोगियों के रैक का आवंटन किया गया है उत्तर रेलवे को

’>>रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई से आज निकलेगा देश का दूसरा रैक

’>>लखनऊ के साथ चंडीगढ़ से भी चलाने की तैयारी

तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव क्लास की आरामदायक सीट

रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई में तैयार तेजस एक्सप्रेस

ये है खासियत

’ट्रेन में 18 की तरह स्लाइडिंग गेट, सेंटर टेबल पर हर यात्री के लिए एलईडी स्क्रीन

’विमान की तरह हर बोगी की हर सीट के पीछे एलईडी स्क्रीन, एलईडी लाइटिंग

’स्मार्ट विंडो, एग्जीक्यूटिव क्लास में आरामदायक सफर, हर बोगी में सीसीटीवी

’जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉरमेशन सिस्टम, एग्जीक्यूटिव क्लास में शानदार इंटीरियर और अधिक आरामदायक सीट

आज मिलेगी तेजस, लखनऊ से जल्द चलाने की तैयारी
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK